बन्द हुई हृदय की गति को शुरू कर, बराला हॉस्पिटल ने बचाई मरीज की जान, बराला हॉस्पिटल की इमरजेंसी टीम ने कर दिखाया एक ओर कमाल 


चौमूं। (गोविन्द तिवाड़ी)। शहर के जयपुर रोड़ स्थित बराला हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में एक मरीज को आए गंभीर हार्ट अटैक से बचाया गया। जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार नाम के व्यक्ति को रास्ते में अचानक हार्ट अटैक आया था। उसके बाद परिजनों ने तुरंत उसको चौमूं के बराला हॉस्पिटल लेकर आए। उस समय मरीज के बीपी प्लस ना के बराबर था साथ ही हार्ट ने काम करना लगभग बंद कर दिया था। 

 डॉ. ग्यारसी लाल बराला और इमरजेंसी स्टाफ ने मरीज को इलेक्ट्रिक शॉक दिए और वेंटिलेटर पर लिया। उसके बाद तुरंत मरीज को केथ लेब में शिफ्ट किया गया।

 जहां पर सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. ललित गर्ग ने अपनी पूरी कार्डियोलॉजी टीम के साथ मिलकर एंजोप्लास्टिक की। डॉ ललित गर्ग ने बताया कि जब मरीज बराला हॉस्पिटल आया था तो उस समय मरीज की हालत इतनी गंभीर थी कि उसका बचना मुश्किल था। लेकिन हमारे बराला हॉस्पिटल की टीम ने एक नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाया, क्योंकि बराला हॉस्पिटल में सभी इमरजेंसी टीम 24 घंटे उपलब्ध रहती है और उसी का नतीजा है कि हम मरीज को बचाने के लिए हर वह प्रयास करते है, जो मरीज के हित में हो। इसके साथ ही मात्र तीन दिन बाद मरीज की हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी गई। ऐसे ही बराला हॉस्पिटल में सैकड़ों गंभीर हालत में आए मरीजों की जान बचाई गई है।