चौमूं। शहर के थाना मोड के पास स्थित हिमालय बुदिस्ट वूलन शॉप का सोमवार को समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। शॉप के मालिक पेमा खांडो ने बताया कि हर वर्षो से हिमाचल से चौमूं में उन्नी वस्त्र की 40 दुकानें लगती थी, लेकिन कोरोना के कारण इस वर्ष एक दुकान लगा पाए। अगले साल हम फिर से चौमूं वासियों के लिए अच्छी क्वालिटी के ऊनी वस्त्र लेकर 40 दुकान लगाएंगे। इस वर्ष भी चौमूंवासियों ने गर्म कपड़ों की खरीदारी कर हमे पुरा सहयोग किया। इसके लिए चौमूं की जनता को तहदिल से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ। इस समापन समारोह में हिमाचल से आए हुए मेहमानों को माला व साफा पहनाकर विदा किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरएलपी के प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव, लालचंद झाझड़ा, मुकेश ग्रेड, एडवोकेट गौरी शंकर गुर्जर, सूरज चौधरी बराला हॉस्पिटल, पप्पू राम मूंडरू, योगेश शर्मा, ममता सैनी, किरण वर्मा, अंकिता कुमावत, अंबिका शर्मा, नेहा बुटोलिया, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।