न्यायाधीश सरीता मीणा ने आरोपी की जमानत याचिका की खारीज आरोपी मृत्युंजय आत्रेय को जेल भेजने के दिए आदेश 

 चौमू मे हिंदु नववर्ष समारोह के दौरान उपजे साम्प्रदायिक हिंसा का है मामला 


चौमु /जयपुर (स्मार्ट समाचार)
झोटवाड़ा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी मृत्युंजय आत्रेय को चौमू में हिंदू नव वर्ष समारोह के दौरान उपजे सांप्रदायिक हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया है। झोटवाड़ा पुलिस ने आरोपी को आज चौमू न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने आरोपी मृत्युंजय आत्रेय को जेल भेज दिया है। 

पिछले 8 माह से आरोपी मृत्युन्जय आत्रेय दुष्कर्म का प्रयास व अश्लिल विङियो मेसैज भेजने के मामले मे था 

जानकारी के अनुसार आरोपी मृत्युंजय आत्रेय चौमू में संचालित स्कूल क्यूरियस किड्स एकेडमी का संचालक है। वहीं आरोपी पर दुष्कर्म का प्रयास व स्वयं के अश्लील वीडियो मैसेज भेजने के मामले में पिछले 8 माह से न्यायिक अभिरक्षा में था। इसके बाद झोटवाड़ा पुलिस ने जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए चौमू में हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में आरोपी मृत्युंजय आत्रेय को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर थाने लाई। जिसे आज चौमू एसीएमएम न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश सरिता मीणा ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए।