जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल में 15 दिवसीय चिकित्सा शिविर मैं 280 मरीज हुए लाभान्वित


चौमु @ शहर के जयपुर रोड स्थित जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल में मीरा सेवा संस्थान एवं जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल के तत्वाधान में संचालित चिकित्सा शिविर में 280 मरीजों का इलाज किया गया।

 इसी के साथ मोतियाबिंद के 20 ऑपरेशन किए गए जो कि रियायती दरों पर किए गए तथा रीड की हड्डी एवं घुटनों के दर्द ,लकवा, कमर, गर्दन दर्द , सेरेब्रल पाल्सी, के मरीजों का सफल इलाज एवं परामर्श दिया गया शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ ,दंत रोग विशेषज्ञ, फिजियो थेरेपी विशेषज्ञ ,द्वारा अपनी सेवाएं दी गई ।

हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर आरके सैनी ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार जनसेवा के लिए हॉस्पिटल में निश्चित अवधि के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा हॉस्पिटल में 150 से अधिक मरीजों का बिना ऑपरेशन रीड की हड्डी एवं घुटने का इलाज किया गया जोकि साइटिका ,घुटने में गैप, पैर में झनझनाहट ,सूनापन से ग्रसित थे।