भामाशाह राजेश गोयल ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में गरीबों में सहयोग को कंबल वितरित किए


विराटनगर @ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोठाना के अंतर्गत पापड़ी की पहाड़ियों पर स्थित 11 मूर्ति धाम बाबा भरतरी नाथ मंदिर में सरपंच सुशीला देवी शर्मा के मुख्य अतिथि में भामाशाह द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भामाशाह दिल्ली निवासी राजेश गोयल के द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र के गरीब एवं असहाय लोगों को सर्दी से बचाव हुए तो कंबल वितरित किए गए।

.इस अवसर पर 100 लोगों को कंबल वितरित किए गए. कार्यक्रम में भामाशाह ने कहा कि गरीब को गणेश मानकर गरीब की सेवा करनी चाहिए.स्थानीय सरपंच ने बताया कि गरीब की सेवा ही ईश्वर की सेवा है. कार्यक्रम में मातादीन योगी महाराज ने कहा भामाशाह को आगे आकर गरीबों की दिल खोलकर सेवा करनी चाहिए।

सेवा भाव के माध्यम से ही ईश्वर की प्राप्ति संभव है. कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मामराज मीणा ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों से सामाजिक स्तर पर भाईचारे की भावना बढ़ती है तथा सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से ही समाज में सहयोग की भावना उत्पन्न होती है।

कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत उपसरपंच जयराम गुर्जर,बाबूलाल गोयल,मंदिर महेंद्र मातादीन योगी महाराज, हंसराज,विनोद बैराठी सहित अनेक ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।