नवनिर्वाचित चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी का वार्ड वासियों ने किया स्वागत


चोमु @  नगरपालिका के नव- निवार्चित चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी का वार्ड नंबर 43 में वार्ड वासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । इसी दौरान वार्ड की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली और साथ ही वार्ड में चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने SJH ई-मित्र का भी शुभारंभ किया।

 इस दौरान पार्षद सायर सैनी महेश यादव राजेन्द्र सैनी सुवालाल तंवर कमल सैनी नेमीचंद तंवर पुरण सैनी युवा कांग्रेस महासचिव दिनेश कुमार सैनी सुरजमल करवा अभिषेक सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे