श्री जीवन हॉस्पिटल में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर कल


चौमूं।     
(स्मार्टसमाचार)शहर के दौलत शाह बाबा की दरगाह के सामने जयपुर रोड स्थित श्री जीवन हॉस्पिटल में  20 जनवरी से 26 जनवरी तक विशाल निशुल्क  चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। डां.अशोक भामूं (M.S.,ENT)ने बताया कि मशीन द्वारा कान नाक गले की जांच,   की जाएगी।

डां. नैनीता बराला(B.D.S.,MIDA) ने बताया कि  श्री जीवन हॉस्पिटल में निशुल्क परामर्श व ब्लड शुगर बीपी जांच की जाएगी। हॉस्पिटल में  गुर्दे की पथरी,   अपेंडिक्स, prostate, पाईल्स, हर्निया के ऑपरेशन की सुविधा व आधुनिक मशीनों युक्त ऑपरेशन थिएटर की सुविधा उपलब्ध है । प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।