एक ही छत के नीचे मिलेगी अंग्रेजी, आयुर्वेदिक दवाइयां-सैनी


चौमूं। शहर के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के पीछे गवारियो की मोरी के पास एच.के.हेल्थ सेंटर महिंद्रा प्लाजा में शनिवार को सांई मंदिर इटावा भोपजी के महंत सेवानिवृत्त कैप्टन पृथ्वी सिंह नाथावत, गोविंदगढ़ पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत, देवी उपासक पंडित गजानंद महाराज आदि ने फीता काटकर कार्तिक मेडिकल एंड जनरल स्टोर का शुभारंभ किया। 

इससे पूर्व आचार्य पंडित महेश शास्त्री के नेतृत्व में विद्वानों ने विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ देवी-देवताओं की पूजा- अर्चना संपन्न करवाई। मेडिकल स्टोर के संचालक मनोज सैनी बाबूलाल सिंगोदकलां,बबलू सैनी, विनोद शर्मा ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण व गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। संचालक मनोज सैनी ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर सभी कंपनियों की अंग्रेजी और आयुर्वेदिक दवाइयां और कॉस्मेटिक उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी। 


कार्यक्रम में जैतपुरा डूंगरी के महंत अमरमुनि दास महाराज, विधायक रामलाल शर्मा, नगरपालिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी, बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. हनुमान बराला, चौमूं थाना प्रभारी हेमराज सिंह गुर्जर, थानाधिकारी भजनाराम, सहायक अग्निशमन अधिकारी सुरेश यादव, एमजेएफ के चेयरपर्सन कैलाशराज सैनी, जयपुर नगर निगम ग्रेटर पार्षद सुरेश गिरणा, सरना डूंगर रीको एसोसिएशन अध्यक्ष कल्याण सहाय सैनी, सैनी समाज के मंत्री घीसालाल तंवर, नर्सिंगकर्मी जिलाध्यक्ष प्रवीण सैनी, नगरपालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र चौधरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कालूराम जाट, डॉक्टर एमआर अग्रवाल ,पार्षद अर्जुनलाल सैनी, पार्षद महेश नायक, पार्षद प्रतिनिधि श्रवण सैनी, डॉ. हरि बल्लभ सैनी, गलता गेट पुलिस निरीक्षक सतीश शर्मा, उत्तम अग्रवाल, राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के प्रभारी डॉ मुखराम देवंदा, डॉ राहुल गुर्जर, डॉ अजीत सिंह शेखावत, डॉ मान प्रकाश सैनी, जनकल्याण हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ एनसी निठारवाल, सैनी समाज के अध्यक्ष प्रहलाद सैनी, पूर्व अध्यक्ष मदनलाल सतरावला, बंसल हॉस्पिटल के डायरेक्टर विनोद बंसल, पार्षद संदीप शर्मा, पार्षद बाबूलाल यादव, होटल वेलकम डायरेक्टर पिंटू सैनी, श्री डेंटल हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ सुरेश सैनी, नरेंद्र सैनी, कौशल तंवर, सुरेश गोदारा, लालचंद झाझड़ा, छीतरमल बबेरवाल, महेश शेरावत, हीरालाल सैनी, कैलाशचंद सैनी, दिनेश कुमावत, कृष्ण कुमार सैनी, मोहित शर्मा, सहरिया कॉलेज कॉलेज कालाडेरा के पूर्व महासचिव श्याम सैनी, सोनू सैनी, समाजसेवी राजू सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।