जयपुर /चौमू@ ग्राम सिंगोद स्थित श्री ओकारेश्वर गौशाला परिसर में शुक्रवार को दानदाताओं की ओर से गौसेवा की महानता के लिए धार्मिक आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर सिंगोद आश्रम के महंत ओकारदास जी महाराज ने कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है मनुष्य को गोसेवा का संकल्प लेना चाहिए ओकारेश्वर गौशाला समिति व्यवस्थापक सरदार सिंह जाखड़ ने बताया की पिछले दिनों भामाशाहो की ओर से गो सवामणी का आयोजन किया गया।
गौशाला में भामाशाह रूडमल बिछवालिया शंकर शर्मा जमनलाल भूराराम बिछवालिया की ओर से गौशाला में चारे की व्यवस्था के लिए 70 हजार रुपए दिए एवं भामाशाह रामदयाल शर्मा कन्हैया लाल शर्मा कमलेश तिवाडी एवं पुजारी मोहल्ले के ग्रामीणों की ओर से गौशाला में चारे के लिए 11 हजार रुपए दिए। इसी प्रकार भामाशाह भगवान सहाय नारायण लाल जगदीश बलोदा मदन लुनीवाल की ओर से चारे की व्यवस्था के लिए चारे का ट्रक डलवाया ।
कार्यक्रम में गौशाला समिति कोषाध्यक्ष श्रवण पारीक गोपाल टोंटवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।