एडवोकेट रामस्वरूप सैनी ने राम मंदिर के लिए 11000 रुपये का चेक दिया


जयपुर @दोलतपुरा ग्राम पंचायत अखैपुरा के ग्राम लक्ष्मीनारायणपुरा निवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रामस्वरूप सैनी ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 11000 /- रुपये का चेक भेंट किया। और अपने क्षेत्रवासियो को भी राम मंदिर निर्माण में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया । 

इस मौके पर महेंद्र जी( बौद्धिक शिक्षण प्रमुख विद्याधर भाग)महेश सैनी, रोशन सैनी शिवराज सैनी आदि मौजूद थे ।