SHO जोगेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन पर शुभ सेवा फाउण्डेशन की और से पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे 

चौमू @ शहर के दूल्हा सिंह की ढाणी स्थित दादू चैन आश्रम रूढ़ जी बगीची में SHO जोगेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन पर शुभ सेवा फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में छायादार पौधे लगाए गये ।


कार्यक्रम आयोजक व फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण कान्त शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिंदा रहने के लिए हवा और आक्सीजन पेड़-पौधों से ही मिल सकती है।

इसलिए आज पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधें लगाने की जरूरत है।कृष्ण कान्त ने संकल्प लेते हुए सभी से कहा की जीवन मे कम से कम दो पौधे जरूर लगाने चाहिए । अगर हर व्यक्ति दौ पौधा अवश्य लगाएं और देखभाल करे तो आने वाले समय में पर्यावरण को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा।

 पेड़ पौधे हमारी प्रकृति का श्रृंगार है एवं पर्यावरण की रक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। शर्मा ने कहा कि हमें प्लास्टिक की थैली का दैनिक जीवन में इसका उपयोग नहीं करना चाहिए ।क्योंकि यह स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए हानिकारक है ।

इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद बाबूलाल यादव , तहसील अध्यक्ष रूपनारायण कुमावत , मुकेश खण्डेलवाल , जयसिंह मीणा , महाराज जयराम तपस्वी , महेंद्र शर्मा , लक्ष्य पाठक , पुष्पेन्द्र सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।