चौमु (स्मार्ट समाचार)ब्राह्मण समाज राजस्थान जयपुर जिला देहात के जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी वार्ड 32, कृष्णा कालोनी, मोरीजा रोड चौमूँ निवासी मुक्ति लाल बासोतिया को चौमूँ नगर अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति पत्र भेंट कर नियुक्त किया।
इस दौरान मुक्ति लाल बासोतिया ने कहा कि जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को मैं पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निभाऊंगा।