आयुर्वेद की दुनिया में तुलसी को औषधी के रूप में माना जाता है : कृष्ण कान्त 


चौमू @ शहर के वार्ड नं 26 में स्थित खातीयों के मौहल्ले में शुभ सेवा फाउण्डेशन के तत्वावधान में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए नि:शुल्क तुलसी के गमले वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत फाउण्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण कान्त शर्मा ने तुलसी मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर स्वति वाचन करते हुए रोली मोली से पूजन की । प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण कान्त शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद की दुनिया में तुलसी को एक औषधी के रूप में माना जाता है । तुलसी में कई रोगों के निवारण की क्षमता है । 

भारत वर्ष में तो तुलसी को बहुत ही पवित्र माना जाता है । तुलसी से वास्तु दोषों का भी नाश होता है । सभी प्रकार की नकारात्मकता दूर होती है । तुलसी बुखार , खासी , सिरदर्द , जुखाम इत्यादि बिमारियों में बहुत कारगर है । इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है । वार्ड पार्षद अनिता कुमावत ने कहा पद्म पुराण के अनुसार तुलसी का नाम मात्र उच्चारण करने से भगवान विष्णु बहुत प्रसन्न होते हैं । तुलसी की पूजा से सीधे भगवान श्री कृष्ण के दर्शन होते हैं । जिस घर के आंगन में तुलसी होती हैं वहाँ कभी कोई कष्ट नहीं आता है । 

नि:शुल्क तुलसी के गमले वितरण कार्यक्रम में कोकिला शर्मा , मंजू देवी शर्मा , ललिता अग्रवाल , राम कृष्ण शर्मा , श्रेष्ठ अग्रवाल , मुकेश खण्डेलवाल , पर्मिला शर्मा , सीमा तम्बोली , अशोक सैन , रामू शर्मा , शकुन्तला जाॅगिड , विशाल अग्रवाल , प्रिया कुमावत , गजानन्द शर्मा आदि ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ  लेते हुए फाउण्डेशन की इस पहल की सराहना की ।