चोमु @ कृष्णा कॉलोनी स्थित अंबेडकर भवन में वार्ड नंबर 36 से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद आर्य व वार्डवासीयो द्वारा नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु कुमार सैनी जी व उपाध्यक्ष किरण शर्मा व वार्ड पार्षदों का स्वागत सम्मान किया गया।
नवनिर्वाचित पार्षद अशोक रसोया , धीरेंद्र सैनी, महेश मीणा अर्जुन लाल सैनी उत्तम गोठवाल महेश नायक सर मल सैनी रमेश सैनी महेश कुमार यादव आमिर खान राजकुमार जी शर्मा जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत किया गया। नगर पालिका चेयरमैन ने वार्ड वासियों से कहां की आपकी पेयजल सड़क निर्माण नाली निर्माण के कार्यों को शीघ्र ही से पूरा किया जाएगा ।
डॉ आंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष अर्जुन सोंकरिया ने भी नवनिर्वाचित चेयरमैन वह उपाध्यक्ष महोदय एवं सभी पार्षद गणों का स्वागत किया गया। मंच द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।
इस मौके पर रतन लाल जी सत्यनारायण जी वर्मा साधु राम जी वर्मा सीताराम जी कुलदीप नवरत्न गुसाईं छितरमल ज लूथरिया , नेमीचंद वर्मा , जगदीश प्रसाद मीणा रोहिताश यादव विनोद जी बागवान अर्जुन सोंकरिया, शिल्पा सौकरिया, मुकेश सैनी कालीचरण वर्मा गौरव आर्य आशीष सब्बल विनोद बेनीवाल राहुल कुंदन सूरज नारायण रेगर घनश्याम सबल सीताराम सोंकरिया रामचंद्र जी कनोडिया बनवारी जी आल ओरिया डॉ योगेश कुमार सब्बल जमन जी नागर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।