चौमूं @ गाँधीवादी व सर्वोदयी नेता, सामाजिक कुरीतियों के प्रबल विरोधी व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ स्व. प्रभु दयाल हाटवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर उनके परिजनों द्वारा चौमूं गौशाला में गायों को चारा खिलाया गया उनके सुपुत्र मुकेश हाटवाल ने बताया की पिताजी की स्मृति में अब तक विभिन्न स्थानों पर 30 सीमेंट की कुर्सियां बैठने के लिए रखी गयी है तथा भविष्य में भी माता-पिता की स्मृति में संभव सेवा कार्य जारी रखेंगे।