जयपुर (स्मार्ट समाचार) चौमु राजमार्ग पर बड़पीपली बस स्टैंड के पास बुधवार को ग्रामीणों ने वार्ड न.एक की नवनिर्वाचित पार्षद धापा देवी को पुष्पगुच्छ भेंटकर व पूर्व पार्षद सीएम शर्मा को माला पहनाकर के स्वागत किया ।
इस मौके पर राजावास व्यापार मंडल अध्यक्ष कानाराम रुडला, जयपाल कोठोत्या, सूरज बोहरा, मोहन लाल शर्मा , गोपाल बींवाल,श्याम मोबाइल श्रवण शर्मा आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।