हर बच्चे को रोटी,खेल पढ़ाई और प्यार पाने का मूलभूत अधिकार है : अस्मिता सत्यार्थीय

बाल आश्रम के सौजन्य से 401 बच्चों को बांटे कपड़े



विराटनगर (स्मार्ट समाचार)  कस्बे के समीपवर्ती बंजारा बस्ती रायपुरा,गोपालपुरा,बीसूणी, नीमड़ी ,भांगडोली,बैरावास, घड़िया जोहड़ ,माजरा रावत , खेटा नारायणपुर,बीलवाड़ी, हनुमान का गुवाड़ा में गुरुवार को 401 बच्चों को बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में बच्चों को पेंट- शर्ट ,जूते- मौजे व गर्म जैकिट बांटे गये ।


बंजारा बस्ती बीसूणी में ग्राम पंचायत बामनवास चौगान के उपसरपंच हरिसिंह बंजारा ने बच्चों को कपड़े वितरित किए । बाल आश्रम से अस्मिता सत्यार्थी ने बताया कि बाल आश्रम का उद्देश्य बंजारा समुदाय के लोगों के पलायन को रोक कर उनको व उनके बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हुए बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है।


उन्होंने बताया कि हर बच्चे का रोटी,खेल,पढ़ाई और प्यार पाने का मूलभूत अधिकार है । उन्होंने बताया कि थानागाजी व विराटनगर ब्लॉक में इसी उद्देश्य को लेकर 11 बंजारा बस्तियों में बाल आश्रम द्वारा विद्यालय का संचालन किया जाता है । उन्होंने बताया कि कुल 11 बंजारा बस्तियों में बाल आश्रम के सौजन्य से 401 बच्चों को कपड़े व जूते व गर्म जैकिट वितरित किए गए है । इस अवसर पर बस्तीवाले व बाल आश्रम कार्यकर्ता मौजूद थे।