डाकघर बचत बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस 500 रूपये रखना जरूरी- अधीक्षक गोविन्द वैष्णव

 


जयपुर (स्मार्ट समाचार) डाकघर बचत बैंक खातों में 11 दिसम्बर से न्यूनतम बैलेंस 500 रूपये रखना जरूरी होगा। गत वर्ष 12 दिसम्बर को भारत सरकार ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर डाकघर बचत बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस राषि 50 रूपये से बढाकर 500 रूपये कर दी थी।



खातें में न्यूनतम बैलेंस 500 रूपये करने के लिए ग्राहकों को एक वर्ष का समय दिया गया था। जिसकी मियाद 11 दिसम्बर को पूरी होने जा रही है। 


डाकघर अधीक्षक,टोंक गोविन्द वैष्णव ने बताया कि नियम तारीख 11 दिसम्बर के उपरान्त बचत खातों में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखा गया तो उस स्थिति में 100 रूपये का रख रखाव शुल्क काटा जाएगा।


अगर शुल्क कटौती के उपरान्त खाते में बैलेंस शुन्य हो जाता है तो एसी स्थिति में खाता स्वत ही बन्द हो जाएगा।