वार्ड नंबर 36 की समस्या को लेकर पूर्व विधायक को सौंपा ज्ञापन- अर्जुन सोंकरिया

चौमु @ डॉ अंबेडकर विचार मंच समिति  द्वारा पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी जी को ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्ष अर्जुन सोंकरिया ने बताया वार्ड नंबर 36 मैं मोरीजा रोड स्थित महिला कॉलेज का रास्ता जो कि चोमू बायपास रोड पर मिलता है उस मुख्य रोड पर कॉलोनी वासियों का गंदा पानी भरा रहता है जिसके कारण कॉलेज में आने वाली लड़कियां व आमजन वार्ड वासी परेशान होते रहते हैं पानी भरे होने के कारण कई बार छोटी बड़ी घटनाएं भी हो चुकी है इसको लेकर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी जी को ज्ञापन दिया गया।


सैनी जी ने बताया इसका समाधान जल्द ही करवा दिया जाएगा उन्होंने तुरंत नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को रिमार्क करके अवगत करवा दिए गए कॉलोनी वासियों को संतुष्ट किया गया कॉलोनी वासी मिलकर सैनी जी का आभार प्रकट किए ।


इस मौके पर कौशल तंवर राजकुमार जी शर्मा मंच के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ओ पी सेठी, अजय जाट आवत आदि मौजूद रहे।