पिता को मुखाग्नि देते ही फफक कर रोने लगा मासूम कार्तिक, जयकारों के साथ पंचतत्व में विलीन हुए सतपाल सामोता  पिता बोले-बेटा देश के काम आया,मुझे गर्व है

श्रीमाधोपुर@ हिमाचल के कूल्हू बबेली कैंप में तैनात ITBP के जवान की ह्रदय गति रूक जाने से हुई मौत के बाद आज अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जयरामपुरा (कल्याणपुरा) में राजकीय सम्मान के साथ किया गया।


जवान के पांच वर्षीय पुत्र कार्तिक ने मुखाग्नि देते ही फफक कर रोने लगा, जिससे दुःख का माहौल और भी कारुणिक हो गया। मुखाग्नि देने से पूर्व जवान को अंतिम सलामी दी गयी। जवान सतपाल सामोता की पत्नी सुमन देवी जब पति को सलामी देने पहुंची तब पूरा माहौल करुणा के सागर में डूब गया। हर किसी की आंखें नम हो गयीं। वहीं, जवान के पिता गजानंद सामोता ने वीर सपूत की शहादत को नमन करते हुए देश पर उसके बलिदान पर गर्व किया।  जवान के अंतिम दर्शन करने तथा उसकी शहादत को नमन करने पहुंचे हजारों लोगों की आंखें नम रहीं।  जवान के अंतिम संस्कार से पूर्व बटालियन के जवानों ने राउंड फायर कर सलामी दी।


बटालियन के साथियों ने पार्थिव शरीर को उठा कर अंतिम सलामी के लिए लाने लगे तो हजारों की भीड़ साथ नारा लगाते चल पड़ी। सतपाल सामोता अमर रहे,भारत माता की जय, जिंदा बाद के गगनभेदी नारों से गूंजते रहा। पांच साल के बेटे कार्तिक ने अपनी मां सुमन देवी के साथ पिता को पुष्पमाला  चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी तब बड़े  बेटे  कार्तिक की भी  रहा नहीं गया व रोने लग गया वही छोटा उमंग  अपने परिजन के साथ  पिता  सतपाल को  पुष्पमाला अर्पित कर रोने लग गया ।


बड़े पुत्र कार्तिक  ने जैसे ही मुखाग्नि दी,वहां पर खड़े लोगों की आंखें नम हो गयीं। हर कोई मनहूस घड़ी को कोस रहा था। जवान की पत्नी सूमन देवी का रोने की बजाय बेसुध ही थी। बूरा हाल हो रहा था वहीं बार बार बेसूध होकर गिर रही थी। हृदय विदारक इस घटना से वहां पर खड़े लोगों का भी धैर्य जवाब देते रहा। आईटीबीपी के साथियों ने पार्थिव शरीर को उठा कर अंतिम सलामी के लिए लाने लगे, तो हजारों की भीड़ साथ नारा लगाते चल पड़ी। सतपाल सामोता अमर रहे,जबतक सूरज चांद रहेगा....,भारत माता की जय,वंदेमातरम के गगनभेदी नारों से गूंजते रहा। 


जैसे ही पार्थिव शरीर की सलामी के लिए अंत्येष्टि स्थल के समीप लाया गया, तो वहां पर अंत्येष्टि कार्यक्रम में उपस्थित विधायक महादेव सिंह खण्डेला,पूर्व विधायक झाबरसिंह खर्रा, पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया,कांग्रेस नेता सुभाष मील,थानाधिकारी दातारसिंह राठौड़,सेना के इंस्पेक्टर संतोष कुमार,तहसीलदार सुमन चौधरी, शहीद विरांगना सजना देवी,पूर्व सैनिक प्रभाती लाल सहित कई प्रबुद्ध जन एवं नेताओं ने पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि दी। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।