निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश चन्द सैनी ने भरा नामांकन

जयपुर @ मुरलीपुरा प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में ग्रेटर नगर निगम के वार्ड नम्बर 17 से निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश चन्द सैनी ने अपना नामांकन रिटर्निग के समक्ष भरा ।


इस दौरान नामांकन कि सम्पूर्ण प्रकिया एडवोकेट रामस्वरूप सैनी ने की।


इस दौरान विनोद सैनी पापटवान, संजय सैनी, गोविंद सैनी सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।