मोनिका कुलदीप की हत्या के मामले को लेकर कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री के नाम पूर्व विधायक को सौंपा ज्ञापन


चौमु (स्मार्ट समाचार)डॉ अंबेडकर विचार मंच समिति चोमु द्वारा मोनिका कुलदीप हत्या प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम विधायक भगवान सहाय सैनी को ज्ञापन सौंपा।


 अध्यक्ष अर्जुन सोंकरिया ने बताया चोमु की बेटी मोनिका कुलदीप की 4 महीने पहले ससुराल पक्ष द्वारा हत्या कर दी गई थी जिसका मुकदमा लड़की के पिता द्वारा झोटवाड़ा थाने में दर्ज करवाया गया था जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।


मंच के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ओपी सेठी ने बताया की मोनिका कुलदीप का जोबनेर ससुराल था ससुराल पक्ष द्वारा हत्या कर दी गई और मोनिका कुलदीप का नंदोई पुलिस में एडिशनल एसपी होने के कारण व कांकेर ससुर भाजपा का जोबनेर नगर पालिका से चेयरमैन एवं ससुर भाजपा पार्षद होने के कारण उनका राजनीतिक एवं प्रशासनिक दबाव होने के कारण अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।


अपराधियों को अति शीघ्र गिरफ्तार कर जेल में फांसी हो मंच द्वारा मांग की गई मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक सीआईडी, सीबी, एसओजी एवं सीबीआई जांच की जाए जिससे पीड़िता एवं पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।


इस मौके पर अजय जाटावत, गुरु प्रताप वर्मा, आशीष सबल, राहुल कनाडिया आदि उपस्थित थे।