उदयपुर @ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के स्थानीय संघ ऋषभदेव की इकाई विवेकानंद केंद्र विधालय ऋषभदेव के तत्वावधान में प्राचार्य डी के गुप्ता के निर्देशन में स्काउट मास्टर ओम प्रकाश सुथार एवं गाइडर के नेतृत्व में स्काउट्स गाइड्स नें कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं आमजन में मास्क लगाने के लिए जन जागरण के लिए चलाये जा रहे मास्क बिना प्रवेश नही अभियान की श्रंखला में आज पुलिस थाना,कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय, बीमा औषधालय, जैन धर्मशाला, गैस्ट हाउस, सार्वजनिक पार्क, मुख्य मार्केट,दुकानों पर नो मास्क नो ऐंट्री के पोस्टर लगाकर आमजन एवं दुकानदारो को समझाईश कर अपील कर जिनके पास मास्क नही थे उन्हे एट द टाईम मास्क देकर राहगीरों को इसे लगाने की आदत डालनें के लिए प्रेरित किया।
सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल मुख्यालय उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलक्टर चेतन देवडा़ के निर्देशानुसार इस पुनीत सेवा में जिलेभर के स्काउट गाइड कार्यकर्ता बढचढ कर हिस्सेदारी निर्वाहन कर आमजन को जागरूक करने में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं।