मैड@ बाल आश्रम विराटनगर के तत्वावधान मे बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन मे बाल मित्र ग्राम जौधूला, मैड़ मे राज्य सरकार के कोरोना जनजारूकता अभियान मास्क नही ,तो प्रवेश नहीं अभियान के अंर्तगत आमजन को मास्क का उपयोग करने की अपील की गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मैड़ एवं ग्राम पंचायत जौधूला मे बाल आश्रम एवं ग्राम पंचायत प्रशासन के संयुक्त रूप से कोरोना जनजारूकता अभियान मास्क नहीं, तो प्रवेश नहीं का आगाज किया गया। तथा कोरोना जनजारूकता पोस्टर व पंपलेट वितरित व चस्पा कर लोगों को कोविड-19से लडने के लिए सार्वजनिक जगहों पर सवछता रखने एवं सरकार के दिशानिर्देशो का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत जौधूला सरपंच कालूराम गुर्जर ने लोगों को कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक माहमारी से बचाव के लिए मास्क का नियमित उपयोग करने की बात कही। तथा ग्राम पंचायत मैड़ उपसरपंच भोलाराम मीना ने उपस्थित लोगों को इस कोरोना महामारी से लडने के कारगर उपाय बताते हुए कहा कि हमे घबराने की जरूरत नहीं है।मास्क ही वैक्सीन है तथा इसका नियमित उपयोग करे।तथा हम सब जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी को मिलकर इस जनजारूकता अभियान में सहयोग करने की अपील की गई।
इस अवसर पर बाल आश्रम कार्यकताओं के द्वारा उपस्थित लोगों से बताया गया कि कोरोना काल मे विधालयों के बंद होने से बाल मजदूरी एवं बाल शौषण जैसी घटनाए बढने की संभावना है तो हमें बच्चों के अधिकारो पर ध्यान देना है सजग रहने की आवश्यकता है।यदि कहीं ऐसा पाया जाता है तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारी या बाल आश्रम को अवगत कराने की बात कही।तथा बच्चे को उसका अधिकार रोटी, खेल ,पढाई और पयार हर हाल मे मिलना चाहिए। आपको बता दे की बाल आश्रम द्वारा मार्च माह से लगातार जरुरतमदो कों राशन किट,मास्क वितरित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपसरपंच भोलाराम मीना, ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा, पंचायत क्षेत्र के वारड पंचो हजारी लाल आर्चाय, कमलेश कुमार भुंजी,हरफूल रैगर, रामस्वरूप सैनी, बद्री प्रसाद यादव,माया देवी, बालू सहाय रैगर व जौधूला उपसरपंच नाराराम गुर्जर, कनिष्ठ लिपिक मुकेश कुमार, कल्याण सहाय मीना पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं बाल मित्र ग्राम कमेटी के सदस्यों ,बाल पंचायत, बाल आश्रम कार्यकर्ताओ सहित ग्रामीणो ने भाग लिया।