चौमु (स्मार्ट समाचार) कालाडेरा कस्बे के रीको इलाके में गंदे नाले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने कालाडेरा थाना पुलिस को सूचना दी । मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान महेश गुर्जर निवासी कमालपुरा के रूप में हुुई। मृतक ट्रक ड्राइवर बताया जा रहा है जो भरतपुर के कमालपुरा से ट्रक लेकर कालाडेरा में स्थित पाइप फैक्ट्री में पाइप लेने के लिए आया था।
फैक्ट्री में पहुंचने से पहले ही रात को वह रीको इलाके में स्थित नाले में गिर गया और सुबह लोगों ने नाले में शव होने की सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।