चौमु (स्मार्ट समाचार) शहर के जयपुर रोड गणेश विहार दितीय में स्थित जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल में डॉ. आरके सैनी के नेतृत्व में आई केयर यूनिट का शुभारंभ मुख्य अतिथियों कृपा शंकर शर्मा ,पंडित रविंद्र आचार्य ,अनुराग जी ,वैद्य ओम प्रकाश जी ,सीएम सैनी ,नंदकिशोर जी गैसका, द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में एडवोकेट संजय प्रधान, कैलाश तिवारी ,अंकिता स्वामी ,बंटी सैनी ,नानू सैनी ,मनोज पारीक ,पवन योगी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
डॉ आरके सैनी ने बताया कि आई केयर यूनिट में नियमित रूप से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श एवं इलाज किया जाएगा यहां पर कंप्यूटर द्वारा आंखों की जांच ,चश्मे के नंबर ,मोतियाबिंद का ऑपरेशन रियायती दरों पर किया जाएगा साथ ही लकवा, रीड की हड्डी की समस्या ,घुटने में गैप की समस्या ,का भी बिना ऑपरेशन इलाज बहुत ही कम खर्चे में किया जाएगा रियायती दरों पर इलाज की सुविधा अगले 7 दिन तक उपलब्ध रहेगी।