बाल यौन शौषण के खिलाफ बेखौफ आवाज जनजागरूकता कार्यक्रम का आगाज


मैड़( स्मार्ट समाचार) बाल आश्रम विराटनगर एवं उपखण्ड प्रशासन के सयुंक्त तत्वावधान मे बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन मे बाल यौन शौषण के खिलाफ बेखौफ आवाज जनजारूकता अभियान के अंर्तगत बुधवार को बाल मित्र ग्राम नवरंगपुरा के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ग्राम सरपंच मिनाक्षी देवी एवं बाल सरपंच कुमारी सुमन मेहरा व ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल पंचोली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।


इस अवसर पर ग्राम सरपंच मिनाक्षी देवी ने बच्चों को बेखौफ आवाज जनजारूकता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए गुड टच बैड के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि अपना शरीर अपना अधिकार है।यदि हमे कोई गलत तरिके से छूता है तो उसका विरोध करना है।तथा अपने माता पिता या संबंधित पुलिस अधिकारी को भी जानकारी दी जा सकती है।इस अवसर पर सरपंच मिनाक्षी देवी ने बाल पंचायत के द्वारा किये गये कार्यों की सहराना करते हुए बाल सरपंच सुमन मेहरा को अपनी सीट पर बिठाकर सम्मान करते हुए बच्चों की हौसला अफजाई की ।


इस अवसर पर बाल आश्रम कार्यकर्ताओ के द्वारा बच्चों को बताया गया कि बाल यौन शौषण के संबंध में हम निम्न हेल्प नंबर पर शिकायत कर सहायता प्राप्त कर सकते है। चाइल्ड हेल्प लाईन 1098,बचपन बचाओ आंदोलन की शिकायत सेल (1800-102-7222)व गरिमा हेल्प लाइन सहित लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पोकसो) 2020,किशोर न्याय(बालकों की देखरेख संरक्षण) अधिनियम 2015 की जानकारी दी गई।


इस अवसर पर पूर्व ग्राम सरपंच रामशरण गुर्जर ने कहा की अभिभावकों को बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण माहौल पैदा करना है।ताकि बच्चों को घुटन महसूस ना करते हुए अभिभावकों से हर सही गलत को शेयर कर सके।इस अवसर पर गांव की 30 बालिकाओं ने भाग लिया।तथा बाल यौन शौषण के खिलाफ जनजारूकता के पर्चे एवं पंपलेट वितरित कर बाल अधिकारों की जानकारी दी गई।


इस अवसर पर ग्राम सरपंच मिनाक्षी देवी ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल पंचौली , उपसरपंच आमीन अनवर खान , बाल उपसरपंच पूजा, सीएलजी सदस्य एवं बाल मित्र ग्राम कमेटी सदस्य चिरंजीलाल सोनी, मुकेश कुमार, सहित बाल पंचायत के दिनेश कुमार, करिश्मा, धर्मपाल सहित बाल आश्रम कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज देवी, आशा सहयोगिनी, ग्राम साथिन सहित ग्रामीण मौजूद रहे।