विराज फाउंडेशन ने तहसील परिसर मे आयुर्वेदिक जडी बुटियो से निर्मित काढ़ा वितरण किया


चौमु (स्मार्ट समाचार) विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में जन जागरूकता अभियान के तहत प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी के नेतृत्व में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए चौमू तहसील परिसर में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित काढे का वितरण  किया गया।


इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य व प्रदेशाध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) संजय प्रधान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस भयावह बीमारी की रोकथाम के लिए राजस्थान सरकार द्वारा दी गई एडवाइजरी की पालना करें तथा आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग करें व सोशल डिस्टेंस की पालना करें तथा आयुर्वेदिक काढे व व्यायाम को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।


इस दौरान संगठन मंत्री रामस्वरूप शर्मा, एडवोकेट मुकेश मोदी ,एडवोकेट मनुवत्सल भारद्वाज, रमन गुप्ता, राहुल यादव, सुनील सैनी, गोपाल प्रसाद सैनी, राकेश सैनी, संदीप पारीक, पूरण चौधरी, अमित शर्मा, जेपी बागोरिया, चंद्र प्रकाश सैनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।