सेना में हो अहीर रेजिमेंट का गठन - छुट्टन यादव

जयपुर (स्मार्ट समाचार)अहीर रेजिमेंट को लेकर रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को प्रतिनिधिमण्डल ने सौंपा पत्र भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर आरएलपी के प्रदेश महामंत्री व चौमूं विधानसभा प्रत्याशी छुट्टन यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर आवास पर रालोपा सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से मिलकर रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।


छुट्टन यादव ने बताया कि यदुवंशियों का इतिहास भारत में हमेशा प्रेरणादाई रहा है और यादव समाज ने हमेशा से ही राष्ट्रहित में स्वतंत्रता से पूर्व और पश्चात विभिन्न युद्धों में अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं।


 अहीर समाज की देश पर की भावनाओं का सम्मान करते हुए भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को स्वीकार करें। अहीर समाज पिछले कई वर्षों से भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग कर रहा है।


भारतीय सेना में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अन्य समाज के साथ-साथ अहीर समाज का भी मूल्यवान योगदान रहा है। भारतीय सेना में 19 प्रकार की जाति व क्षेत्र आधारित रेजीमेंट है। हालांकि भारतीय सेना में अभी भी आई रेजिमेंट का गठन नहीं हुआ है।


इस अवसर पर सांसद बेनीवाल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वे आगामी दिनों में इस मामले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे और यादव समाज की मांग को पुरजोर तरीके से संसद सत्र में भी रखेंगे।


इस अवसर पर कालाडेरा कॉलेज की पूर्व महासचिव कैलाश यादव एबीवीपी के पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विष्णु शर्मा रमेश करीरा महेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।