राजावास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते युवा व मौजूद अतिथि।
राजावास(स्मार्ट समाचार) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक कार्यकर्ता बनवारी सुंडा की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आमेर विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच मीनाक्षी देवी मीणा ने की।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूनिया ने उपस्थित यूवाओ से कहा की यूवाओ को स्वस्थ्य जीवन के लिये समय समय पर रक्तदान करना चाहिये । शिविर में दुषाद ब्लड बैंक व शांति ब्लड बैंक जयपुर ने अपनी सेवाएं दी। वहीं रक्तदान शिविर में 540 यूनिट से ज्यादा रक्त एकत्रित किया गया ।
वहीं विशिष्ट अतिथि चौमू विधायक रामलाल शर्मा, कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत शर्मा, जिला परिषद सदस्य मोहन डागर ,आमेर सरपंच परिषद पूर्व अध्यक्ष पप्पूलाल सैनी , सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैयालाल शर्मा, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संजीता सिहाग ,पंचायत समिति सदस्य सीताराम शेरावत ,पूर्व जिला पार्षद राजेंद्र परसवाल ,पूर्व सहकारी समिति अध्यक्ष रमेश गुलिया,पूर्व कांग्रेस महासचिव प्रभु चौधरी,आरएलपी नेता छुट्टन यादव,भाजपा यूवा मोर्चा उपाध्यक्ष रामकुमार गुर्जर ,प्रभुदयाल शर्मा , डॉक्टर मंजू चौधरी, दूधमंडी अध्यक्ष कालूराम शेरावत, नांगल पुरोहितान सरपंच प्रतिनिधि जयपाल परसवाल, रामसिंह मीणा, रामपाल सूंडा ,राजावास व्यापार मंडल सदस्य मनीष गुलिया,बंशी कोलावत,दिनेश ठाकण, आदित्य वर्मा ,मोहित कुमार, मनोज परसवाल , सूरज यादव , रवींद्र सैन ,आदि सहित कई लोग मौजूद थे।
वहीं आयोजक शिशुपाल सुडा ने बताया कि इस मौके पर प्रत्येक रक्तदाता को यूवा समिति की ओर से हेलमेट और प्रमाण पत्र भेंट किया गया ।