जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल में रीड की हड्डी का बिना ऑपरेशन सफल इलाज


चौमु (स्मार्ट समाचार)शहर के जयपुर रोड गणेश विहार दितीय में स्थित जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल मे रीड की हड्डी में तीन जगह नस के दबाव को बिना ऑपरेशन ठीक किया गया हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर आरके सैनी ने बताया कि मोटू का बास निवासी मंगल चंद मीणा पुत्र बन्नाराम मीणा के कई वर्षों से रीड की हड्डी में डिस्क L3 L4, L4 L5, L5 S1 मैं समस्या थी जिसकी वजह से पैरों में तीव्र दर्द झनझनाहट जलन एवं समापन हो गया था।


जिसकी वजह से दैनिक दिनचर्या शोच व पेशाब करने में भी दिक्कत होने लग गई थी जिसकी वजह से मरीज ने जयपुर में कई बड़े हॉस्पिटल में दिखाया लेकिन सभी ने इसका ऑपरेशन होना ही एकमात्र उपाय बताया।


जो कि मरीज के लिए अत्यधिक खर्चीला एवं जोखिम भरा होने के कारण इन्होंने बिना ऑपरेशन इलाज का निर्णय लिया और हमारे जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल में आए जहां पर डॉक्टर सैनी ने बताया कि मरीज इतना तीव्र दर्द था कि मरीज 5 दिन तक नींद नहीं ले पाया लेकिन जैसे-जैसे इलाज होता गया मरीज के आराम आता गया और मरीज केवल 15 दिन में बिल्कुल ठीक होकर अपने घर चला गया मरीज का इलाज अत्याधुनिक पद्धति न्यूरोफिजियोथैरेपी एवं न्यूरोआयुर्वेदा थेरेपी द्वारा किया गया जिससे मरीज बिना ऑपरेशन ठीक हो गया यह पद्धतियां लकवा, जोड़, कमर ,गर्दन, बच्चों की चलने फिरने की समस्या ,सेरेब्रल पाल्सी मैं बहुत कारगर है मरीजों को ऑपरेशन से बचना चाहिए और कारगर इलाज लेना चाहिए