चौमु में 15 बीघा सरकारी भूमि पर किए हुए अवैध अतिक्रमण को कराया मुक्त


चौमू@ शहर में जेडीए की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर जेडीए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित आरटीओ ऑफिस, खेल स्टेडियम के पास जेडीए प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जेडीए जोन 13 नायब तहसीलदार रतन सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।


जहां जेसीबी, बुलडोजर व ट्रैक्टर ट्रॉली की सहायता से आधा दर्जन कच्ची झोपड़ीयो सहित एक निर्माणाधीन घर को भी ध्वस्त किया गया। जेङीए नायब तहसीलदार रतन सिंह ने बताया कि जेडीए की 15 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराया गया है।


जिसमें कच्ची झोपड़िया , कच्चे घर सहित अन्य तार बाउंड्री अन्य प्रकार के अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है ।


इस दौरान चौमू पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा । आपको बता दें कि चौमू जेडीए जोन 13 में कई लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। इसको लेकर लगातार जेडीए प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।