बाल आश्रम के तत्वधान में 300 लोगों को बांटे मास्क - सुमेधा कैलाश


मैड@ बाल आश्रम विराटनगर के तत्वावधान मे बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन मे बाल मित्र ग्राम पालडी़, बरवाड़ा, रामसिंहपुरा ,मैड़ कस्बे के सरकारी अस्पताल के कार्मिकों,मरीजों, पुलिस चौकी, व आम लोगों तथा पालडी़ मे दुकानदारों, ग्रामीणों, व शाहपुरा, मनोहरपुर, विराटनगर की ओर जाने वाले मोटर साइकिल सवार लोगों व गाडियों को रूकवाकर बिना मास्क पहने हुए लोगों को बाल आश्रम कार्यकताओं द्वारा रोककर टोका गया और मास्क वितरित किये गये।



इस अवसर पर मैड पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद ने भी लोगों कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक माहमारी से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने की बात कही। तथा इस अवसर पर आश्रम कार्यकर्ताओ द्वारा लोगों के सामने नारा दिया आपकी सांसो का पहरेदार ,मास्क पहनो ना यार।


इस अवसर पर लोगों को सामाजिक दूरी बनाकर रखने व मुंह पर मास्क का उपयोग करने ,बार-बार अपने हाथ साबुन से धोने व सरकार के दिशानिर्देशो का पालन करने की अपील की गई।


इस अवसर पर 300 लोगों को मास्क वितरण किया गया।