जयपुर @आमेर तहसील के ग्राम खोरा बीसल कल्याण नगर में युवाओं ने हर वर्ष की भाँति पीसीसी सचिव व सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर का जन्मदिन युवा वन महोत्सव कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर मनाया।
आमेर विधानसभा से आये हुए कार्यकर्ताओं ने डागर को साफा व केक खिलाकर शुभकामनाएं दीं साथ ही स्मृति चिन्ह भेट किए। इस अवसर पर डागर ने कहा कि वृक्ष लगाना पुण्य का कार्य है युवाओं को इस मुहिम में आगे आना चाहिए ओर प्रकृति प्रेमी का संदेश देना चाहिए
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रामबिहारी शर्मा, अध्यक्ष युवा कांग्रेस जयपुर ग्रामीण बंशीधर सैनी, स्थानीय सरपंच सुरेन्द्र डाबी, समाजसेवी प्रकाश गंगवाल,संतोष जैन, प्रभु गिलारिया, ईश्वर यादव,गोविन्दपुरा सरपंच पवन बुनकर सीताराम सैनी, हनुमान पचौली पूर्व सरपंच जयराम कुमावत, हरसहाय प्रधान, पूर्व उपसरपंच प्रभु कडिंरा,बाबुलाल भुखल, अमर चन्द दिवान, मुकेश प्रधान, लालचन्द प्रधान, कजोडमल बुनकर, दीपक डागर जगदीश यादव, रामपाल बौहरा बोदुराम यादव शंकर बाडीवल प्रहलाद डागर केदार शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।