जयपुर( स्मार्ट समाचार) आमेर तहसील के ग्राम राजावास ईडन गार्डन के सामने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का सीकर जाते समय पीसीसी सचिव मोहन डागर ने माला साफा एवं शाँल पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर पीसीसी सचिव व सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर ने ग्राम पंचायत राजावास की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में कृषि संकाय विषय शुरू करने का लिखित में ज्ञापन सौंपा ।
इस मौके पर अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस बंशीधर सैनी स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि राम सिंह मीणा गोविन्दपुरा सरपंच पवन बुनकर उदयपुरिया सरपंच राजकुमार खोवाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामपाल बिजारणिया कन्हैयालाल बौहरा मदन राधास्वामी मनिष गुलिया मालीराम देवन्दा डाँ सियाराम सैनी नानुराम सैनी कमलेश योगी रामचंद्र यादव पंकज शर्मा शैतान मीणा राधेश्याम सैनी डाँ नरेश कुमार राव मोहन सिंह शिवराज उदय महेन्द्र जाबडोलिया सत्यनारायण सैनी जोनी सैनी सुनिल सैनी सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं मौजूद थे ।