जयपुर @ आमेर तहसील के ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा बस स्टैंड पर श्री खाखी जी चेम्पियन लीग का उद्घाटन पीसीसी सचिव व सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में हुआ डागर ने फिता काट कर किक्रेट लीग का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डागर ने कहा कि खेल खेलने से शरीर का शारीरिक और मानसिक विकास दोनों होते हैं आजकल के भागदौड़ भरे जीवन में खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच पवन बुनकर ने की आयोजनकर्ता भानुप्रताप शर्मा ने बताया कि इस चैम्पियन लीग में आमेर तहसील के आस पास के क्षेत्र की टीमें भाग लेगी जिसमें विजेता टीम की 5100 रुपये उपविजेता टीम की 2100 रुपये नगद राशी रखी गई है।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच पवन बुनकर डॉ शंकर लाल ,कैलाश मिस्त्री कजोडमल बुनकर सर्वसमाजसेवी,हरिनारायण शर्मा नन्छुराम जाट समाजसेवी विनोद वर्मा,मुकेश कुमावत जयरामपुरा, वार्डपंच दयाशंकर शर्मा बनवारी लाल जाट मोहन चौधरी, मण्डोलिया ,शैतान देवंदा,देवराज सिंह ,मुकेश मंडोलिया, रामदयाल जाट आयोजक कर्ता राहुल जागिंड ।