टोंक @ जिला अध्यक्ष कैलाश आर्य के निर्देशानुसार माली युवा मोर्चा अध्यक्ष रामअवतार टांक ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए टोंक माली समाज तहसील अध्यक्ष के पद पर नंदकिशोर सैनी को नियुक्त कर तहसील कार्यकारिणी विस्तार करने के दिए निर्देश ।
इसी के साथ गुर्जर समाज के जिला अध्यक्ष रामदेव जी गुर्जर को बनाए जाने पर टोंक माली समाज की ओर से माला व साफा पहनाकर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया ओबीसी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल सैनी लाभचंद एडवोकेट ऑल इंडिया प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोकेश सांखला सुरेश सैनी महेंद्र तवर विजय बावड़ी वाले टीपू सैनी आदि मौजूद रहे