जयपुर (स्मार्ट समाचार) लाडनू राष्ट्रीय कवि संगम की नवगठित जिला कार्यकारिणी में स्थानीय साहित्यकार डॉ वीरेन्द्र भाटी मंगल को नागौर जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
संगम के जिलाध्यक्ष नावां के प्रीतम जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय कवि हरिओम पंवार के मार्गदर्शन में संचालित राष्ट्रीय राष्ट्रीय कवि संगम एक ऐसा संगठन है जिसका उद्देश्य देश के नवोदित कवियों-कवियत्रियों, गीतकारों, ग़ज़लकारों की काव्य-प्रतिभा को निखार कर मुख्य धारा के कवियों में शामिल करना है।
इसकी जिला शाखा काव्य-गोष्ठीयां आयोजित करेगी जिसमें नए रचनाकार अपनी रचनाएं सुनायेंगे। इसके अलावा संगम द्वारा जिले भर में नवोदित प्रतिभाओं के विकास के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करेंगी। जिला शाखा में सुप्रसिद्ध साहित्यकार कुचामनसिटी के नटवर वक्ता व नावां के चन्द्रशेखर साबु को संरक्षक बनाया गया है।