चौमू@ शहर के थाना मोड स्थित HDFC Bank के पास friends mobile शॉप का शनिवार को 9.15 पर श्री गणेश वंदना के साथ उद्घाटन किया जाएगा। फ्रेंड्स मोबाइल शॉप के निदेशक संजय ने बताया कि friends mobile शॉप पर मल्टी मोबाइल व मोबाइल खरीदने पर ग्राहकों को गिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राहकों कोई एमआई की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही शॉप पर सभी कंपनियों के मोबाइल ग्राहकों को कम कीमत पर मिल जायेंगे।