चार शादियां कर चारों पतियों को ब्लेकमेल करने लगी, पांचवे को जान से मारने की प्लानिंग

जयपुर/हरमाडा ( स्मार्ट समाचार) चार शादियां कर चारों पतियों को ब्लेकमेल करने लगी, पांचवे को जान से मारने की प्लानिंग पांचवे पति को मारने के लिए जयपुर में सुपारी किलर को दिए एक लाख रुपए देर रात गुजरात पुलिस जयपुर आई तब जाकर खुला पूरा राज, आखिर महिला गिरफ्तार


उत्तरांखड की रहने वाली एक महिला  को बीती रात गुजरात पुलिस जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके से गिरफ्तार कर लेकर गई है। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ गुजरात के अलग—अलग जिलों में चार केस दर्ज कराए गए हैं। चारों केस ठगी के हैं। जल्द ही पांचवा मुकदमा भी दर्ज किया जाना है। फिलहाल गुजरात पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पांचवे पति को जान से मरवाने के लिए जयपुर में किसी युवक को एक लाख रुपए की सुपारी दी और फोन कर पति को धमका भी दिया। तब जाकर पूरा मामला खुलकर सामने आया।  इस बारे में अहमदाबाद निवासी पीड़ित ने हरमाड़ा थाने में शिकायत भी दी है। पहले पति को छोड़ा, दूसरे से शादी, तीसरे को फंसाया और... अहमदाबाद निवासी गजेन्द्र सिंह बीती रात हरमाड़ा थाना पुलिस के सामने पेश हुए थे। गजेन्द्र ने बताया कि उसकी शादी 11/02/2019 मे साथ हुई थी। शादी के समय महिला  ने बताया कि वह कुवांरी है और शादी के रजिस्टर में भी उसने यही सब दर्ज किया था। लेकिन बाद में गजेन्द्र और उसके परिवार को पता चला कि बबीता ने एक नहीं पहले कई शादियां कर रखी हैं और उनसे लेनदेन के चक्कर में अभी तक बातचीत करती है। शादियों के बाद केस दर्ज कराने की धमकी देकर रुपए एंठती है और जो नहीं देता है उसके खिलाफ केस दर्ज करा देती है। इतना पता चलने पर जब गजेन्द्र ने बबीता से बात की तो बबीता उसे फंसाने और जान से मारने की धमकी देकर रातों रात फरार हो गई। गजेन्द्र ने बताया कि बबीता की चाल समय रहते समझ गए इसलिए बच गए। गजेन्द्र ने बबीता के खिलाफ गुजरात के उन पुलिस थानों में शिकायत दी जहां पर उसने पहले शादी कर रखी थी। गजेन्द्र ने विवेकानंद पुलिस स्टेशन मे न. 430/2020, मणिनगर पुलिस स्टेशन मे न. 446/2020, शाहपुर पुलिस स्टेशन मे 106/2020, कारंज पुलिस स्टेशन मे 11/2020, से फरियाद की जिसके बाद आरोपी अहमदाबाद से भाग कर जयपुर आ गई। पति को कहा अब तेरी खैर नहीं, तू गया काम से गजेन्द्र ने पुलिस को बताया कि बबीता ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। इस बारे में जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में रहने वाली गजेन्द्र की परिचित किरण ने हरमाड़ा थाने में पिछले महीने परिवाद भी दिया। परिवाद में बताया ​गया है कि बबीता ने किसी युवक को एक लाख रुपए दिए और ये रुपए गजेन्द्र सिंह को जान से मारने के लिए दिए गए। जिस किलर को रुपए दिए गए उसने गजेन्द्र को जान से मारने के लिए रिवाल्वर भी खरीद लिया। इस बारे में जब गजेन्द्र को पता चला तो उसने अहमदाबाद पुलिस की मदद से बीती रात हरमाड़ा पुलिस को सूचना दी। हरमाड़ा पुलिस ने शिकायतों का सत्यापन किया तब जाकर बबीता को गिरफ्तार किया गया। बबीता के खिलाफ अब और मुकदमें दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।