बेजुबानों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं - ए.वन.ग्रुप

चौमूं । शहर के महार कला रोड स्थित मलेश्वर धाम ए.वन. ग्रुप के तत्वाधान में बेजुबानों पशु पक्षियों के लिए एक पहल की शुरुआत की और इसी को लेकर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए अल्पाहार बाटे।


वहीं इस मौके पर ए.वन. ग्रुप के अध्यक्ष ने कहा कि बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है, इसलिए हर व्यक्ति को बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करनी चाहिए। और इस कोरोना संकट के समय जरूरतमंद लोगों के साथ-साथ बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करना भी मानवता का धर्म है।


इस अवसर पर प्रकाश ज्ञानवानी , सुशील मेहता, गोपेश व्यास ,तनु ज्ञानवानी, डी.के.कुमावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।