जयपुर (स्मार्ट समाचार)आम आदमी पार्टी यूथ विंग के तत्वधान में जयपुर जिला कलेक्टर को NEET व JEE परीक्षा स्थगित करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने कहा कि कोरोना से देशभर में बिगड़ते हालात के बीच NEET और JEE की परीक्षा करवाने की सरकार की हठ जो लाखो छात्रों की जान जोखिम में डालने जैसा है।
इसलिए इस परीक्षा को स्थगित करवाने के लिए आम आदमी पार्टी देश भर में ज़मीनी स्तर पर आवाज़ उठा रही है! इस अवसर पर जिला संरक्षक अनूप चतुर्वेदी, जिला सचिव मृदुल जिंदल, जिला संगठन सचिव अंकित सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष विशाल सिंह, पीयूष गौतम और कमलेश लावणी यूथ विंग जयपुर जिला संरक्षक अनूप चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन से यह संभव हो पाया इसके लिए उनका धन्यवाद।