विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से मनरेगा श्रमिको को भीषण गर्मी से मिली राहत


चौमू। विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से आखिरकार मनरेगा श्रमिकों को भीषण गर्मी से राहत मिल ही गई। जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने आज एक आदेश जारी कर बताया कि महात्मा गांधी नरेगा में कार्य करने का वर्तमान समय प्रातः 9:00 से सांय 5:00 बजे तक है तथा वर्तमान में राज्य में अत्यधिक गर्मी के मौसम को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा कार्यों के समय में संशोधन करते हुए अग्रिम आदेशों तक प्रातः 6:00 बजे से मध्यान्ह 1:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।


गौरतलब है कि सोमवार दिनांक 27 जुलाई 2020 को ही विधायक रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर को पत्र सौंपकर नरेगा श्रमिकों के कार्य समय में परिवर्तन की मांग की थी और कहा था कि प्रदेश की राजधानी जयपुर जिले में अभी तक मानसून की बहुत कम बारिश हुई है, ऐसे में भीषण गर्मी और तेज धूप को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों के कार्य करने का समय प्रातः 6:00 बजे से मध्यान्ह 1:00 बजे तक किया जाए। विधायक रामलाल शर्मा ने समय परिवर्तन करने को लेकर जिला कलेक्टर का आभार भी व्यक्त किया है।