राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर शहर के डॉक्टरों का हुआ सम्मान

 चौमूं(स्मार्ट समाचार शहर) हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। डॉक्टर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजों का न सिर्फ इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें एक नया जीवन भी देते हैं।


इसलिए उन्हें धरती पर भगवान का दर्जा दिया जाता है, उन्हें जीवनदाता कहा जाता है। डॉक्टरों के समर्पण और ईमानदारी के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल 1 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में बुधवार को शहर में नर्सेज जिलाध्यक्ष प्रवीण सैनी के नेतृत्व मे राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर चिकित्सकों का सम्मान किया गया।


सीएचसी चौमु प्रभारी डॉ. मानप्रकाश सैनी, डॉ. अनिल सेन, डॉ. अजीतसिंह, डॉ. मुखराम, डॉ. ज्योति शर्मा, आर के फ्रेक्चर के डॉ. राजेन्द्र शर्मा, सिद्धीविनायक के डॉ. एल. एन. रूण्डला, कल्पना हार्ट के डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. सुरेश सैनी, सरकार हास्पिटल के डॉ.अनामिका सैनी व डॉ. नरेन्द्र सैनी का सम्मान किया।


इस मौके पर अरुण शर्मा फार्मासिस्ट, सरदार मल दून, हीरालाल सैनी, राम लाल सैनी, रिदकरन सोनवल, बुद्दीप्रकाश मीना, कालू राम सेरावत आदि उपस्थित थे।