पेड़ हमारे संरक्षक है और अनेक बीमारियों से हमारी रक्षा करते हैं -बाबा मनोहर दास महाराज

अजमेर( स्मार्ट समाचार) आर एन नोवाल फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम धीरा तालाब झाग नौसल ,अजमेर में किया गया।  कार्यक्रम में श्री चैन दादू दयाल आश्रम के महामंडलेश्वर बाबा मनोहर दास महाराज द्वारा रुद्राक्ष के पेड़ लगाए गए ।


इस अवसर पर बाबा ने कहा कि पेड़ हमारे संरक्षक है । और अनेक बीमारियों से हमारी रक्षा करते हैं पर्यावरण को शुद्ध बनाते हैं । बाबा धीरा तालाब आश्रम में चतुर्मास कर रहे हैं ।


वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत चैतन्य जीवन सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार शर्मा ,स्वामी प्रेमदास महाराज ,संत मुनि कुशल भारती सांभर ,कथावाचक मोहनदास ,लक्ष्मण दास विष्णु दत्त शर्मा, सुखदेव ,जगदीश ,बहादुर सिंह, हनुमान दास , शंभू राम ,पांचू राम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।


महामंडलेश्वर बाबा मनोहर दास महाराज द्वारा संचालित इस गोशाला में गाय के गोबर से मूर्तियां ,राखी ,अगरबत्ती आदि का निर्माण भी शुरू किया गया है। आवश्यक लोगों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी