पंचायत सहायकों ने पीसीसी सचिव मोहन डागर को नियमित करने के लिए सौंपा ज्ञापन

जयपुर(स्मार्ट समाचार) कार्यालय डागर काम्प्लेक्स में पंचायत सहायक संघ जाँलसु जयपुर के पदाधिकारियों ने नियमित करने की मांग को लेकर पीसीसी सचिव, सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर को लिखित में ज्ञापन सौंपा।


पंचायत सहायक संघ जाँलसु के अध्यक्ष प्रभु मीणा ने बताया कि हम लोग पिछले तेरह वर्षों से संविदा संविदाकर्मी बतौर नियमित रूप से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं वर्ष 2017 में सभी संविदाकर्मीयो को पंचायत सहायक के पद पर नियुक्त किया जिन्हे वेतन के रूप में मात्र 6000 रुपये प्रतिमाह दिये जा रहे हैं कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र में भी संविदा कर्मियों को स्थाई करने का पूर्ण आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक स्थाई नही किया गया वर्तमान की आर्थिक मंदी में परिवार का 6000 रूपये वेतन में पालन पोषण नही हो सकता इसलिए हम सरकार से पंचायत सहायकों को नियमित करने की मांग करते है ।


इस अवसर पर डागर ने कहा कि राजस्थान की सरकार संविदा कर्मियों के प्रति संवेदनशील है सहायकों की समस्या को जल्द सरकार के समक्ष रखकर निस्तारण करवाने का प्रयास करूँगा ।



इस मौके पर पंचायत सहायक संघ जाँलसु के अध्यक्ष प्रभु मीणा मिडिया प्रभारी राजेन्द्र परसवाल हिक्मत राँय सिंह शेरसिंह शेखावत शिवराज उदय मौजूद थे ।