जयपुर @ आमेर तहसील के ग्राम पंचायत चतरपुरा के सरपंच प्रतिनिधि गजेन्द्र नोगिया को राजींव गांधी पंचायती राज संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी में राजींव गांधी पंचायती राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा मिनाक्षी नटराजन, प्रदेश प्रभारी पूर्व मंत्री केवल सिंह पठानीया के निर्देशानुसार राजींव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक, सदस्य एआईसीसी अमित पुनिया ने राजींव गांधी पंचायती राज संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी में चतरपुरा सरपंच प्रतिनिधि गजेन्द्र नोगिया को प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी नियुक्त किया।
नियुक्ति के बाद नोगिया ने शीर्ष नेतृत्व व पुनिया का आभार जताया। नोगिया की नियुक्ति से चतरपुरा कस्बे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है ।