महिलाओं ने गोद लिए पौधे

रतननगर@ शहर के  कटारिया मोहल्ला स्थित बाबा भैरव मंदिर के पास आयोजित पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं ने सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र जोशी और नारी शक्ति टीम रतननगर की अध्यक्ष संतोष परिहार के नेतृत्व में वृक्षारोपण की शपथ लेते हुए एक-एक पौधा गोद लिया।


इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए महिलाओं ने अपने घर में पड़ी खाली जगह में पौधे लगाने और उनकी सार संभाल की जिम्मेवारी ली। सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र जोशी ने बताया कि चूरु जिले में संचालित पर्यावरण संरक्षण की मुहिम गाछ के अंतर्गत आज रतननगर में यह दूसरा कार्यक्रम है जिसमें 101 पौधों का वितरण किया गया है, इससे पूर्व विभिन्न श्मशान भूमियों में भी बड़े पैमाने पर वृक्ष लगाए जा चुके हैं।


नारी शक्ति टीम रतननगर की अध्यक्ष संतोष परिहार ने कहा कि महिलाओं को सामाजिक कार्यक्रमों से जोड़ने से सफलता की दर बढ़ जाती है।