डॉ यादव ने चौमूं सीएचसी में दिए नि:शुल्क पीपीई किट


चौमूं(स्मार्ट समाचार ) शहर के राजकीस सामुदायिक चिकित्सालय में कोरोना महामारी से बचने के लिए एस एम एस हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ योगेश यादव ने चौमूं राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के लेगररूम के लिए नि:शुल्क पीपीई किट उपलब्ध करवाई।


चौमूं सीएचसी के प्रभारी डॉ मान प्रकाश सैनी ने बताया कि कोरोना महामारी के लिए लगातार सीएचसी की टीम कार्यकर रही है, आने वाले मरीजों को सरकारी एडवाइजरी की पालना की भी जानकारी दी जा रही है।


डॉ योगेश यादव द्वारा लेबररूप के लिए नि:शुल्क किट दिए गए है। जिसका सभी ने डॉ योगेश यादव का आभार जताया।


इस मौके पर डॉ अजीत सिंह, डॉ मुखराम व लेबर रूम प्रभारी बुद्धि प्रकाश मीना उपस्थित रहे। यह जानकारी नर्सिंग एसोंसिएसन के जिलाध्यक्ष प्रवीण सैनी ने दी।