अभिषेक पारीक बने जिला प्रचार मंत्री


जयपुर (स्मार्ट समाचार) बजरंग सेना के मुख्य संरक्षक  श्री 1008 नृत्यगोपालदास जी श्री धाम अयोध्या व राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया व राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा और धर्म रक्षा राजस्थान के प्रदेश प्रभारी श्री श्री 108 महंत विष्णु दास जी महाराज पंचमुखी हनुमान आश्रम,बांडी नदी व जिला प्रचार मंत्री विकास कुमार पारीक बाँसा ने अभिषेक पारीक बाँसा को जयपुर जिला प्रचार मंत्री युवा मोर्चा पद पर नियुक्त किया है।